रिपब्लिक ऑफ कजाख्स्तान प्रेसीडेंट्स कप टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक विजेता एकमात्र भारतीय

Shiva Thapa becomes India's first gold-medallist in Kazakhstan President's Cup
प्रश्न-जुलाई 2019 में संपन्न रिपब्लिक ऑफ कजाख्स्तान प्रेसीडेंट्स कप मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक विजेता एकमात्र भारतीय मुक्केबाज कौन हैं?
(a) विकास
(b) शिव थापा
(c) दुर्योधन सिंह नेगी
(d) अमित पंधाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 20 जुलाई, 2019 को चार बार के एशियाई पदकधारी शिव थापा ने रिपब्लिक ऑफ कजाख्स्तान प्रेसीडेंट्स कप मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता।
  • थापा को 63 किग्रा. भारवर्ग के (ओलंपिक वर्ग) फाइनल में कजाख्स्तान के जाकिर सफिउलिन से भिड़ना था, जो चोट के कारण रिंग में नहीं उतरे और थापा ने वाक ओवर के चलते स्वर्ण पदक जीत लिया।
  • इस जीत के साथ थापा प्रेसीडेंट्स कप मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय बन गए।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/boxing/boxer-shiva-thapa-wins-gold-medal-at-presidents-cup/articleshow/70307636.cms

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/shiva-thapa-presidents-cup-kazakhstan-63kg-gold-medal-1571656-2019-07-20