14 वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप, 2019

Asian Shooting Championship
प्रश्न-5-13 नवंबर, 2019 के मध्य दोहा, कतर में संपन्न 14वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत 26 पदक जीतकर पदक तालिका में किस स्थान पर रहा?
(a) तीसरे
(b) चौथे
(c) पांचवे
(d) छठें
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 5-13 नवंबर, 2019 के मध्य 14वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप, दोहा (कतर) में संपन्न हुई।
  • इस चैंपियनशिप में चीन कुल 45 पदक (20 स्वर्ण, 20 रजत, और 5 कांस्य) जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।
  • भारत ने कुल 26 पदक (5 स्वर्ण, 10 रजत, 11 कांस्य) जीते और वह पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा।
  • भारत के उदयवीर सिंधु और विजयवीर सिंधु और गुरप्रीत सिंह ने 25 मी. स्टैंडर्ड पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • अंगद वीर सिंह बाजवा ने स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और किसी भी विश्व स्पर्धा में स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने।
  • मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • मनु भाकर ने इस चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
  • महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन टीम स्पर्धा में अंजुम मौदगिल, काजल सैनी और तेजस्विनी सावंत ने स्वर्ण पदक जीता।
  • मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में अभिषेक वर्मा और मनु भाकर ने स्वर्ण पदक जीते।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/shooting/asian-shooting-championship-saurabh-chaudhary-wins-10m-air-pistol-silver/articleshow/72005889.cms

https://www.issf-sports.org/competitions/venue.ashx?cshipid=2656

https://en.wikipedia.org/wiki/2019_Asian_Shooting_Championships