10वीं भारत-यूरोपीय संघ आतंकवाद प्रतिरोध वार्ता

10th India-European Union Counter Terrorism Dialogue

प्रश्न-हाल ही में 10वीं भारत-यूरोपीय संघ आतंकवाद प्रतिरोध वार्ता कहां संपन्न हुई?
(a) ब्रुसेल्स
(b) नई दिल्ली
(c) लंदन
(d) रोम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2017 को ‘10वीं भारत-यूरोपीय संघ आतंकवाद प्रतिरोध वार्ता’ (10th India European Union Counter Terrorism Dialogue) नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इस वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारत के विदेश मंत्रालय में आतंकवाद प्रतिरोध के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी ने किया।
  • जबकि यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूरोपीय विदेश कार्यवाही सेवा की सुरक्षा नीति के निदेशक पावेल हेरासिजिन्स्की ने किया।
  • वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की और आतंकवाद से दीर्घकालिक निरंतर और व्यापक तरीके से निपटने के लिए आपसी सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
  • उन्होंने अफगानिस्तान-पाक क्षेत्र में राज्य द्वारा प्रयोजित, सीमा पार आतंकवाद सहित, अपने संबंधित क्षेत्रों में व्याप्त आतंकवादी खतरों पर विचारों और आकलनों का आदान-प्रदान किया।
  • इसके अलावा, विभिन्न आतंकवादी संस्थाओं, कट्टरपंथ और हिंसक उग्रवाद, विदेशी आतंकवादी लड़ाकों और आतंकवाद के वित्तपोषण द्वारा उत्पन्न की जा रही वर्तमान चुनौतियों के संबंध में भी चर्चा की गई।
  • उल्लेखनीय है कि 11वीं भारत-यूरोपीय संघ आतंकवाद प्रतिरोध वार्ता वर्ष 2018 में ब्रुसेल्स में आयोजित की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28902/10th_IndiaEuropean_Union_Counter_Terrorism_Dialogue
http://indianexpress.com/article/india/eu-india-agrees-to-enhance-counter-terrorism-cooperation-4821270/