वित्त वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए जीडीपी के अनुमान

Estimates of GDP for the First Quarter (April-June) of 2017-18

प्रश्न-हाल ही में सीएसओ (CSO) ने स्थिर (वर्ष 2011-12) और वर्तमान मूल्यों दोनों पर ही वित्त वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) जारी किया। इसके अनुसार, जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहा?
(a) 5.7 प्रतिशत
(b) 6.5 प्रतिशत
(c) 5.5 प्रतिशत
(d) 7.1 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2017 को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा स्थिर (वर्ष 2011-12) और वर्तमान मूल्यों दोनों पर ही वित्त वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के अनुमान जारी किए गए।
  • इसके साथ ही जीडीपी के व्यय अवययों के अनुमान भी इसी अवधि के लिए जारी किए गये हैं।
  • वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही में स्थिर (वर्ष 2011-12) मूल्यों पर जीडीपी 31.10 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जो वर्ष 2016-17 की प्रथम तिमाही में 29.42 करोड़ रुपये था।
  • यह 5.7 प्रतिशत की वृद्धि दर को दर्शाता है।
  • वर्ष 2016-17 की प्रथम तिमाही के मुकाबले वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही में 7 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर दर्शाने वाली आर्थिक गतिविधियों में व्यापार होटल, परिवहन और संचार एवं प्रसारण संबंधी सेवाएं लोक प्रशासन, रक्षा एवं अन्य सेवाएं और विद्युत, गैस, जलापूर्ति एवं अन्य उपयोगी सेवाएं शामिल हैं।
  • कृषि, वानिकी एवं मत्स्य पालन, खनन एवं उत्खनन, विनिर्माण, निर्माण एवं वित्तीय, बीमा, अचल परिसंपत्ति एवं व्यावसायिक सेवाओं की वृद्धि दर इस अवधि में क्रमशः 2.3 प्रतिशत, -0.7 प्रतिशत, 1.2 प्रतिशत, 2.0 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • वर्तमान मूल्यों पर जीडीपी का आंकलन उत्पादों पर सब्सिडी के समायोजन के बाद उत्पादों पर देय करों को मूल कीमतों पर जीवीए में जोड़ने के बाद किया जाता गया है।
  • वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही में वर्तमान मूल्यों पर जीडीपी 38.84 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जो वर्ष 2016-17 की प्रथम तिमाही में 33.55 लाख करोड़ रुपये था।
  • यह 9.3 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्शाता है।
  • वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही में वर्तमान मूल्यों पर मूल कीमतों पर जीवीए 35.77 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जो वर्ष 2016-17 की प्रथम तिमाही में 33.17 लाख करोड़ रुपये था।
  • यह 7.9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
  • वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही में केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क और सेवा कर की वृद्धि क्रमशः 7.3 प्रतिशत, 15.0 प्रतिशत तथा 20.4 प्रतिशत रही है, जो वर्ष 2016-17 की प्रथम तिमाही में क्रमशः 6.5 प्रतिशत 17.8 प्रतिशत तथा 28.5 प्रतिशत थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66870
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170409
http://www.mospi.gov.in/sites/default/files/press_release/PRESS_NOTE-Q1_2017-18_31aug17.pdf