द्वितीय हिंद महासागर सम्मेलन-2017

the 2nd Indian Ocean Conference

प्रश्न-31 अगस्त से 2 सितंबर, 2017 के मध्य द्वितीय हिंद महासागर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) जकार्ता
(c) दोहा
(d) कोलंबो
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त से 2 सितंबर, 2017 के मध्य द्वितीय हिंद महासागर सम्मेलन (2nd Indian Ocean Conference) कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित की गई।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन को इंडिया फाउंडेशन, एस. राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (RSIS) सिंगापुर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल स्टडीज (NIFS), कोलंबो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
  • इस वर्ष के सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘शांति प्रगति और समृद्धि’ (Peace, Progress, Prosperity) था।
  • इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/MEAIndia/status/903152907595296768
http://www.lankabusinessonline.com/sri-lankas-pm-addresses-indian-ocean-conference-2017/
http://www.ft.lk/special-report/2nd-Indian-Ocean-Conference-themed–Peace–Progress—Prosperity–held-in-Colombo/22-639021
http://www.ft.lk/special-report/India-committed-to–Security-and-Growth-for-All-in-the-Region-/22-638951