होलोंगी हवाई अड्डा

Hollongi Airport will be completed by March 31, 2022
प्रश्न- होलोंगी हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 31 मार्च, 2022 तक पूरा हो जाएगा। यह हवाई अड्डा किस राज्य में निर्मित किया जा रहा है?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) कर्नाटक
(d) अरूणाचल प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 19 अगस्त, 2019 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की कि अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर में निर्मित किए जा रहे होलोंगी हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 31 मार्च, 2022 पूरा हो जाएगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटानगर के पास होलोंगी में इस ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण की आधारशिला 9 फरवरी, 2019 को रखी थी।
  • क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत तेजू-गुवाहाटी और तेजू-जोरहाट के बीच इस वर्ष फ्लाइट कनेक्टिविटी भी शुरू की जाएगी।
  • लोहित जिले में तेजू हवाई अड्डे के संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा लाइसेंस प्रदान किया जा चुका है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Hollongi-Airport-will-be-completed-by-March-31%2C-2022%3A-Hardeep-Singh-Puri&id=370381

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/march-2022-deadline-set-for-arunachals-hollongi-airport/article29186335.ece

https://centreforaviation.com/data/profiles/newairports/itanagar-holongi-airport