दूसरी डबल-डेकर उदय एक्सप्रेस का परिचालन

The Second Uday Express Between Visakhapatnam And Vijayawada To Be Launched
प्रश्न-दूसरी डबल-डेकर उदय (UDAY) एक्सप्रेस परिचालित की जाएगी-
(a) विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा के मध्य
(b) कोयंबटूर और बंगलौर के मध्य
(c) नई दिल्ली से कटरा के मध्य
(d) बंगलौर सिटी और चेन्नई सेंट्रल के मध्य
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 19 अगस्त, 2019 को रेल अधिकारियों के अनुसार दूसरी डबल-डेकर उदय एक्सप्रेस पूर्वी तटीय रेल क्षेत्र में विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा के मध्य परिचालित की जाएगी।
  • उदय (UDAY), उत्कृष्ट डबल-डेकर एयर कन्डीशन्ड यात्री का संक्षिप्त नाम है।
  • पहली उदय जून, 2018 में कोयंबटूर और बंगलौर के बीच शुरू की गई थी।
  • यह पूर्णतः वातानुकूलित चेयर कार ट्रेन है।
  • इन ट्रेनों को मुख्यतः भारी यात्री यातायात वाले मार्गों पर परिचालित किया जाता है।
  • उदय एक्सप्रेस में वाईफाई सुविधा सहित अन्य लक्जरी सुविधाएं उपलब्ध है।
  • एक अन्य उदय एक्सप्रेस को बंगलौर सिटी और चेन्नई सेंट्रल के बीच परिचालित किया जाना प्रस्तावित है।
  • इस ट्रेन में 9 डबल-डेकर कोच और 2 पावर कार हैं।
  • दूसरी उदय एक्सप्रेस के ऊपरी डेक पर 50 और लोअर डेक पर 48 यात्री सफर कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/uday-express-visakhapatnam-vijayawada-new-trains-2019-indian-railways-route/1679569/

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/second-double-decker-uday-express-to-run-between-visakhapatnam-vijayawada/articleshow/70734440.cms

http://www.newindianexpress.com/states/andhra-pradesh/2019/jul/19/uday-express-to-begin-vizag-vijayawada-journey-soon-2006196.html