प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा

PM Modi visit Bhutan on 17th and 18th August
प्रश्न-17-18 अगस्त, 2019 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की यात्रा पर रहे। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य 10 समझौता-ज्ञापन/करारों पर हस्ताक्षर हुए।
(ii) डॉ. लोटे त्शेरिंग वर्तमान में भूटान के राजा हैं।
(iii) यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में मंगदेछु हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट का भी उद्घाटन किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है?

(a) केवल (ii), (iii)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (i) एवं (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 17-18 अगस्त, 2019 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की यात्रा पर रहे।
  • उनकी यह यात्रा दूसरे कार्यकाल के शुरूआत में भारत सरकार की अपनी ‘पड़ोसी पहले वाली नीति’ पर निरंतर जोर देने के अनुरूप है।
  • इसके साथ ही यह यात्रा भारत के भरोसेमंद दोस्त और पड़ोसी भूटान के साथ अपने संबंधों को लेकर भारत सरकार की उच्च प्राथमिकता को दर्शाती है।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने थिंफू में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक से मुलाकात की।
  • उन्होंने भारत और भूटान के सहयोग से बनी मंगदेछु हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट का भी उद्घाटन किया।
  • यह भूटान के ट्रोंगसा दजोंगखग जिले मंगदेछु नदी पर बना है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-भूटान जलविद्युत सहयोग के पांच दशकों के उपलक्ष्य में डाक टिकट भी लांच किया।
  • उन्होंने डिजिटल भुगतान, व्यापार और पर्यटन में देशों के संबंधों को बढ़ाने के लिए भूटान में रूपे (Ru Pay) कार्ड लांच किया।
  • नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे त्शेरिंग ने संयुक्त रूप में संचार उपग्रह (SATCOM) नेटवर्क और ग्राउंड अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया।
  • इससे भूटान सार्क सैटेलाइट का उपयोग कर सकेगा।
  • इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य निम्न 10  समझौता (MOU) ज्ञापन/करार पर हस्ताक्षर हुए। इसमें से कुछ प्रमुख समझौते/करार इस प्रकार हैं-
  • इसरो और भूटान शाही सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार विभाग के बीच दक्षिण-एशिया उपग्रह के उपयोग के सेटकॉम (SATCOM) नेटवर्क की स्थापना पर समझौता।
  • भारतीय राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (NKN) राष्ट्रीय आसूचना केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार विभाग (ड्रुक रिसर्च एंड एजुकेशन नेटवर्क) के बीच समझौता-ज्ञापन।
  • मंगदेछु पावर के विक्रय और क्रय के लिए पीटीसी इंडिया लिमिटेड और ड्क ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच विद्युत क्रय करार आदि।
  • इसके अलावा, भूटान के रॉयल विश्वविद्यालय ने आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मुंबई और एनआईटी सिलचर के मध्य समझौता-ज्ञापन किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/honoured-to-have-friend-like-bhutan-pm-modi-receives-guard-of-honour-on-bhutan-visit-launches-rupay-card-1581822-2019-08-17

http://www.newindianexpress.com/world/2019/aug/18/india-bhutan-are-natural-partners-pm-modi-tell-bhutans-new-generation-2020616.html

https://www.thehindu.com/news/international/bhutanese-students-have-power-and-potential-to-do-extraordinary-thingsmodi/article29125274.ece

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1582298