हैजा से संबंधित डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट, 2019

प्रश्न-19 दिसंबर, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हैजा से संबंधित रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार, इस बीमारी के मामलों में वर्ष 2018 के मुकाबले वर्ष 2019 में कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है?
(a) 40 प्रतिशत
(b) 60 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 19 दिसंबर, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा हैजा से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई।
  • इसके अनुसार, इस बीमारी के मामलों में वर्ष 2018 के मुकाबले वर्ष 2019 में 60 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
  • गौरतलब है कि हैजा आंतों और पेट में होने वाला एक ऐसा संक्रमण है जो दूषित भोजन और पानी की वजह से होता है।
  • 34 देशों से एकत्र किए गए आंकड़े  बताते हैं कि वर्ष 2018 में हैजा के लगभग 5 लाख मामले थे और इस बीमारी से लगभग 3000 मौतें हुई थीं।
  • ज्यादातर मामले यमन में दर्ज किए गए जिनकी संख्या 3 लाख 71 हजार 326 थी।
  • WHO का कहना है कि हैजा के मामलों में ये कमी दरअसल बड़े पैमाने पर चलाए गए  विभिन्न अभियान की बदौलत संभव हो सकी है।
  • WHO का अनुमान है कि हैजा से प्रति वर्ष लगभग 40 लाख लोग संक्रमित होते है और हैजा  की वजह से हर साल लगभग 4 लाख 43 हजार लोगों की मौत हो जाती है।
  • उल्लेखनीय है कि WHO ने वर्ष 2017 में हैजा की प्रभावी रोकथाम के लिए एक रणनीति बनाई।
  • इसका उद्देश्य 20 देशों में वर्ष 2030 तक हैजा से होने वाली मौतों में 90 प्रतिशत कमी लाना और इस बीमारी को आगे फैलने से रोकना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/news-room/detail/19-12-2019-drop-in-cholera-cases-worldwide-as-key-endemic-countries-report-gains-in-cholera-control