हरियाणा सरकार ने अंतर्जातीय विवाह योजना के इनाम में वृद्धि की

प्रश्न- हाल ही में समाज में जातीय भेदभाव खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार ने अंतर्जातीय विवाह योजना के अंतर्गत दी जाने वाली नकद राशि को कितना कर दिया है?
(a) 5,00,000
(b) 3,00,000
(c) 1,00,000
(d) 50,000
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी 2015 को हरियाणा सरकार ने अंतर्जातीय विवाह योजना (Inter Caste Marriage Scheme) के तहत नकद इनाम की राशि 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने का फैसला लिया।
  • यह निर्णय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय सतर्कता और निगरानी कमिटी (State level Vigilaence and Monitoring Committee) की बैठक में लिया गया।
  • इस निर्णय के पश्चात बढ़ी हुई राशि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खोले गए बैंक खातों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस योजना की रकम में इजाफ़े से अंतर्जातीय विवाह की संख्या में वृद्धि होगी तथा समाज में जातीय भेदभाव कम होगा।
  • इस योजना का गठन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के नियम 16 के अंतर्गत किया गया है।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हरियाणा पुलिस के “HARSAMAY” नामक नागरिक पोर्टल (Portal) के व्यापक प्रचार-प्रसार को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया।
  • इस पोर्टल की सहायता से कोई भी नागरिक अपनी शिकायत कभी भी पंजीकृत कर सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://prharyana.gov.in/erelease.aspx?relid=3006
http://www.outlookindia.com/news/article/Cash-Reward-for-InterCaste-Marriage-Raised-in-Haryana/883373
http://aajtak.intoday.in/story/haryana-government-to-increase-cash-reward-under-the-inter-caste-marriage-scheme-from-50000-to-1-lakh-rupees-1-801417.html