स्विस नेशनल बैंक के वार्षिक बैंकिंग सांख्यिकी आंकड़े – 2020

प्रश्न-जून‚ 2021 में स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी वार्षिक बैंकिंग सांख्यिकी आंकड़े‚ 2020 के अनुसार‚ स्विस बैंकों में जमा धन के मामले में कौन-सा देश प्रथम स्थान पर है।
(a) नीदरलैंड
(b) भारत
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 जून‚ 2021 को स्विस नेशनल बैंक द्वारा 2020 के वार्षिक बैंकिंग सांख्यिकी (Annual Banking Statistics) आंकड़ें जारी किए गए।
  • इन आंकड़ों के अनुसार‚ यूनाइटेड किंगडम स्विस बैंकों में जमा धन के मामले में स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी सूची में 377 बिलियन स्विस फ्रैंक (CHF) के साथ प्रथम स्थान पर है।
  • इस सूची में संयुक्त राज्य अमेरिका 152 बिलियन स्विस फ्रैंक जमा के साथ दूसरे स्थान पर स्थित है।
  • इस सूची में शीर्ष 10 में शामिल अन्य देश क्रमश: इस प्रकार हैं- वेस्टइंडीज‚ फ्रांस‚ हांगकांग‚ जर्मनी‚ सिंगापुर‚ लग्जमबर्ग‚ केमेन द्वीप समूह तथा बहामास।
  • स्विस बैंकों में जमा किए गए धन के मामलों में भारत 2.55 बिलियन स्विस फ्रैंक (लगभग 20706करोड़ रुपये) के साथ 51 वें स्थान पर स्थित है।
  • इस सूची में भारत‚ न्यूजीलैंड‚ नॉर्वे‚ स्वीडन‚ डेनमार्क‚ हंगरी‚ मॉरीशस‚ पाकिस्तान‚ बांग्लादेश‚ तथा श्रीलंका जैसे देशों से आगे है।
  • ब्रिक्स देशों में चीन तथा रूस की रैंकिंग भारत से ऊपर है जबकि दक्षिण अफ्रीका एवं ब्राजील की रैंकिंग भारत से नीचे है।
  • ध्यातव्य है कि स्विस बैंकों में विभिन्न देशों के ग्राहकों की जमा राशि 2020 में बढ़कर करीब 2 ट्रिलियन स्विस फ्रैंक पहुँच गई।
  • इनमें से 600 बिलियन स्विस फ्रैंक विदेशी ग्राहकों की जमा राशि है।
  • ज्ञातव्य है कि इस दौरान स्विस बैंक में यूनाइटेड किंगडम‚ अमेरिका तथा बांग्लादेश के ग्राहकों के जमा धन में गिरावट दर्ज की गई‚ जबकि पाकिस्तान के ग्राहकों का जमा कोष दोगुना होकर 642 मिलियन स्विस फ्रैंक से अधिक हो गया।
  • स्विस बैंक में भारतीय ग्राहकों का सकल कोष वर्ष 2019 के अंत में 899 मिलियन स्विस फ्रैंक (6625करोड़ रुपये) था‚ जो 2020 में बढ़कर 2.55 बिलियन स्विस फ्रैंक हो गया।
  • स्विस नेशनल बैंक के आंकड़ों के अनुसार‚ वर्ष 2020 के अंत में स्विस बैंक में कुल भारतीय जमा राशि में 503.9 मिलियन स्विस फ्रैंक (4000 करोड़ रुपये से ऊपर) ग्राहकों के जमा के रूप में है।
  • इसके अतिरिक्त 383 मिलियन स्विस फ्रैंक (3100 करोड़ रुपये से ऊपर) अन्य बैंकों के द्वारा‚ 2 मिलियन स्विस फ्रैंक (16.5 करोड़ रूपये) ट्रस्टों के द्वारा तथा 1664.8 मिलियन स्विस फ्रैंक (लगभग 13500 करोड़ रुपये) बॉण्ड‚ प्रतिभूति‚ तथा अन्य वित्तीय उत्पाद के रूप में जमा किए गए हैं।
  • स्विस नेशनल बैंक के आंकडों के अनुसार‚ ग्राहक के जमा के रूप में वर्गीकृत धन में 2019 की तुलना में कमी आई है। वर्ष 2019 के अंत में यह 550 मिलियन स्विस फ्रैंक था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/business/story/indian-black-money-swiss-bank-accounts-latest-estimate-1816211-2021-06-17

https://www.snb.ch/en/