फोर्टिफाइट राइस ब्रान ऑयल

निम्नलिखित कथन (A) और कारण (R) पर विचार करिए-
कथन (A) – खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा नेफेड राइस ब्रान ऑयल को ई-लॉन्च किया गया-
कारण (R) – नेफेड राइस ब्रान ऑयल अन्य खाद्य तेलों के सर्वोत्तम विकल्प के रूप में हो सकता है।
कूट-
(a) कथन (A) और कारण (R) दोनों सत्य है‚ जबकि कारण (R), कथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सत्य है तथा कारण (R) कथा (A) की सही व्याख्या करता है।
(c) कथन (A) सत्य एवं कारण (R) असत्य है।
(d) कथन (A) असत्य एवं कारण (R) सत्य है।
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून‚ 2021 को खाद्य और सार्वजनिक वितरण/विभाग के सचिव ने नेफेड फोर्टिफाइड राइस ब्रान ऑयल को ई-लॉन्च किया।
  • इससे भविष्य में आयातित खाद्य तेल पर देश की निर्भरता में कमी आएगी।
  • इस राइस ब्रॉन आयल का वितरण नेफेड (National Agricultural Cooperative Marketing Fedration of India Ltd.) द्वारा किया ज्ाएगा।
  • नेफेड और एफसीआई के मध्य फोर्टिफाइड- चावल की गिरी के उत्पादन और विपणन हेतु एक समझौता किया गया है।
  • इस समझौते से ब्रांडेड उच्च गुणवत्ता वाले राइस ब्रान आयल की उपलब्धता आसानी से होगी।
  • अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस तेल की सिफारिश अन्य खाद्य तेलों के सर्वोत्तम विकल्प के रूप में किया जाता है।
  • नेफेड के राइस ब्रॉन ऑयल को फोर्टिफाइड किया जाएगा।
  • FSSAI के अनुसार‚ फोर्टिफाइड तेल किसी व्यक्ति के लिए आवश्यक आहार सेवन का 25-30% पूरा कर सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiainfoline.com/article/news-top-story/nafed-launches-fortified-rice-bran-oil-to-boost-healthy-living-121061600370_1.html

https://www.dailypioneer.com/2021/vivacity/nafed-launches-fortified-rice-bran-oil.html