भारत का पहला लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) ‘सेसम’ (Sesame)

प्रश्न – भारत के पहले लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) ‘सेसम’ (Sesame) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 7 मई‚ 2024 को एक अग्रणी भारतीय फिनटेक कंपनी सेतु ने ‘सेसम’ (Sesame) को लांच किया।
(2) सेसम को स्वदेशी एआई अनुसंधान फर्म सर्वम (Sarvam) के सहयोग से विकसित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/companies/start-ups/setu-unveils-sesame-india-s-first-domain-specific-llm-for-bfsi-sector-124050701524_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/pine-labs-introduces-sesame-countrys-first-llm-for-bfsi/articleshow/109924833.cms