थॉमस कप एवं उबेर कप‚ 2024

प्रश्न – 5 मई‚ 2024 को थॉमस कप एवं उबेर कप‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) पुरुषों की बैडमिंटन टीम प्रतियोगिता थॉमस कप‚ 2024 का स्वर्ण पदक चीन ने 11वीं बार जीता है।
(2) महिलाओं की बैडमिंटन टीम प्रतियोगिता उबेर कप‚ 2024 का स्वर्ण पदक चीन ने 16वीं बार जीता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • थॉमस कप की शुरुआत वर्ष 1948-49 में हुई थी।
  • प्रारंभ में यह हर तीन वर्ष पर आयोजित होता था‚ किंतु वर्ष 1982 से यह हर 2 वर्ष पर आयोजित किया जाता है।
  • उबेर कप की शुरुआत वर्ष 1956-57 में हुई थी।
  • प्रारंभ में यह भी हर 3 वर्ष पर आयोजित किया जाता था‚ किंतु वर्ष 1984 से यह हर 2 वर्ष पर आयोजित किया जा रहा है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfthomasubercups.bwfbadminton.com/results/5147/totalenergies-bwf-thomas-uber-cup-finals-2024/podium