आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर‚ 2024

प्रश्न – आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर‚ 2024 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 25 अप्रैल‚ 2024 से 7 मई‚ 2024 तक इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया।
(b) फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को पराजित कर खिताब जीता है।
(c) प्लेयर ऑफ द सीरीज स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस चुनी गई हैं।
(d) इसमें सर्वाधिक 225 रन श्रीलंका की कविशा दिलहरी ने बनाए।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://m.cricbuzz.com/cricket-series/7720/icc-womens-t20-world-cup-qualifier-2024/matches