स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (LCA) ‘तेजस’ भारतीय वायु सेना में शामिल

प्रश्न-हाल ही में चर्चित तेजस विमान का नामकरण किसने किया था-
(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) मनमोहन सिंह
(c) नरेंद्र मोदी
(d) आई.के. गुजराल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 जनवरी, 2015 को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने बंगलुरु में भारतीय वायु सेना (Indian air Force) को स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (LCA) ‘तेजस’ का ‘प्रथम-उत्पादन संस्करण’ (Tejas Series Production-1) प्रदान किया।
  • इस अवसर पर एयर फोर्स चीफ मार्शल अनूप राहा ने रक्षा मंत्री से विमान के भारतीय वायु सेना में शामिल होने का तकनीकी प्रमाण पत्र ग्रहण किया।
  • वायु सेना को सौंपा गया विमान तेजस 4.5वीं पीढ़ी का विमान है।
  • डीआरडीओ (DRDO) और हिन्दुस्तान एरोनोटिकल लिमिटेड की वायु सेना और नौसेना में विमान शामिल करने सहित इस पूरी परियोजना पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस हल्के लड़ाकू विमान (Light Comfat Aircraft) को ‘तेजस’ नाम दिया था।
  • ज्ञातव्य है कि डीआरडीओ को 1983 में हल्के लड़ाकू विमान के डिजाइन और विकास कार्यक्रम को प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गयी थी।
  • तेजस में अमेरिका निर्मित जनरल इलेक्ट्रिक (F404-GE-IN20) इंजन लगे हैं जो कि वजन में हल्के हैं और विमान की चपलता तथा गतिशीलता के लिये अंत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
  • तेजस विमान वायु सेना के पुराने MIG-21 विमान की जगह लेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.tejas.gov.in/index.html
http://www.hal-india.com/Defence%20Ministe/ND__96
http://tejas.gov.in/IOC-Brochure.pdf