19वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव, 2015

प्रश्न-हाल ही में 19वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव, 2015 का आयोजन कहां किया गया?
(a) लुधियाना
(b) गुवाहाटी
(c) अहमदाबाद
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 से 12 जनवरी, 2015 के मध्य गुवाहाटी में 19वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (19th National Youth Festival) का आयोजन किया गया।
  • भारत के सबसे महान युवा प्रतीक स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती के अवसर पर इस युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
  • 19वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का केंद्रीय विषय (Theme) था- ‘‘स्वच्छ, हरित और प्रगतिशील भारत के लिए युवा’’ (Youth for Clean, Green and Progressive India)।
  • ‘अनेकता में एकता’ (Unity in Diversity) के दृष्टिकोण के साथ युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण महोत्सव में देश भर के लगभग 5,000 युवाओं ने प्रतिभाग किया।
  • गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में इस महोत्सव के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सर्बानंद सोनोवाल ने की।
  • असम के मुख्यमंत्री श्री तरुण गोगोई ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया।
  • उल्लेखनीय है कि 5 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में युवा कृति, खाद्य उत्सव, युवा कलाकार शिविर, युवा विचार गोष्ठी, सुविचार और साहसिक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की युवा प्रतिभाओं ने प्रदर्शन किया।
  • ध्यातव्य हो कि 18वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन लुधियाना में किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114399
http://www.edudel.nic.in/upload_2013_14/10174_10224_dt_20112014.pdf
http://iseeindia.com/2015/01/13/19th-national-youth-festival-held-guwahati/
http://www.prokerala.com/news/photos/guwahati-19th-national-youth-festival-2015-59843/