सूखे की स्थिति का विश्लेषण करने के लिए वेबसाइट ‘‘महा मदद’’ ऐप लांच

प्रश्न-हाल ही किस राज्य ने सूखे की स्थिति का आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से विश्लेषण करने हेतु एक वेबसाइट और ऐप का शुभारंभ किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 06 अक्टूबर, 2018 को महाराष्ट्र के पुनर्वास एवं राहतमंत्री चंद्रकांत ने सूखे की स्थिति वर्षा फसल की स्थिति और भूजल स्तर का आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से विश्लेषण करने के लिए एक वेबसाइट और ऐप का शुभारंभ किया।
  • इस वेबसाइट का नाम ‘महा मदद’ है।
  • यह वेबसाइट राज्य के गांवों में सूखे जैसी स्थिति का सटीक विश्लेषण करने में मदद करेगी।



  • इस वेबसाइट का निर्माण राहत एवं पुनर्वास मंत्रालय ने महाराष्ट्र रिमोट सेसिंग ऐप्लीकेशन सेंटर (Maharashtra Remote Sensing Application Center: MRSAC) के द्वारा करवाया।
  • उल्लेखनीय है कि उस क्षेत्र का सूखा सुरक्षा घोषित किया जाएगा जहां पर लगभग 21 दिनों तक लगातार वर्षा नहीं हुई हो।




  • इसके अतिरिक्त मिट्टी की नमी, फसल की स्थिति, भूजल स्तर के अध्ययन पर विचार करने के उपरांत ही उस क्षेत्र को सूखा क्षेत्र घोषित किया जायेगा।

लेखक-रमेशचन्द्र

संबंधित लिंक

https://www.india.com/hindi-news/maharashtra/maharashtra-government-website-will-be-drought-analyzed-launching-app/