सीबीआई के अंतरिम निदेशक

M Nageshwar Rao appointed CBI interim director

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया?
(a) राकेश अस्थाना
(b) दिनेश्वर राव
(c) एम.नागेश्वर राव
(d) आलोक कुमार शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अक्टूबर, 2018 को केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम. नागेश्वर राव को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया।
  • इस पद पर उन्होंने आलोक वर्मा का स्थान लिया।





  • एम.नागेश्वर राव ओडिशा कैडर के वर्ष 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में वह सीबीआई में ही संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/m-nageshwar-rao-appointed-cbi-interim-director/articleshow/66342015.cms
https://www.aninews.in/news/national/general-news/m-nageshwar-rao-appointed-interim-cbi-director-with-immediate-effect201810240911580001/