प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) का निदेशक नियुक्त किया?
(a) कर्नल सिंह
(b) संजय कुमार मिश्रा
(c) दिनेश सिंह
(d) दीपक कुमार गुप्ता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 नवंबर, 2018 को केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate : ED) का निदेशक नियुक्त किया।
  • इस पद पर उन्होंने कर्नल सिंह का स्थान लिया।
  • ध्यातव्य है कि 27 अक्टूबर, 2018 को संजय मिश्रा को आंतरिक निदेशक के रूप में प्रवर्तन निदेशालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।
  • ज्ञातव्य है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की स्थापना 1 मई, 1956 को हुई थी।


  • यह राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है।
  • जिसका कार्य/क्षेत्र दो विशेष राजकोषीय विधियों अर्थात विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) और धनशोधक निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के प्रावधानों को प्रवर्तित करना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.ndtv.com/india-news/sanjay-kumar-mishra-appointed-as-full-time-chief-of-enforcement-directorate-1949186
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/sanjay-kumar-mishra-named-new-interim-enforcement-directorate-chief/story/286769.html