केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) पर राष्ट्रीय निगरानी रूपरेखा को मंजूरी

Cabinet approves National Monitoring Framework on Sustainable Development Goals

प्रश्न-24 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संबद्ध लक्ष्यों के साथ सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी हेतु राष्ट्रीय संकेतक ढांचे (NIF) की समय-समय पर समीक्षा और उसमें सुधार हेतु किसकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय प्राक्कलन समिति के गठन को मंजूरी दी?
(a) उपाध्यक्ष, नीति आयोग
(b) सीईओ, नीति आयोग
(c) सचिव, वित्त मंत्रालय
(d) सचिव, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय तथा भारत के मुख्य सांख्यिकीविद्
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संबद्ध लक्ष्यों के साथ सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की निगरानी हेतु राष्ट्रीय संकेतक ढांचे (NIF) की समय-समय पर समीक्षा और उसमें सुधार हेतु एक उच्चस्तरीय प्राक्कलन समिति के गठन को मंजूरी दी।
  • इस उच्चस्तरीय समिति की अध्यक्षता भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव करेंगे।
  • समिति में आंकड़ा स्रोत मंत्रालयों और नीति आयोग के सचिव सदस्य के रूप में होंगे।





  • इसके अलावा अन्य संबद्ध मंत्रालयों के सचिव विशेष आमंत्रित होंगे।
  • इसका कार्य समय-समय पर संकेतकों में सुधार सहित राष्ट्रीय संकेतक ढांचे की समीक्षा करना होगा।
  • इसका लक्ष्य विकास संबंधी चुनौतियों का सामना करने हेतु वर्तमान राष्ट्रीय कार्यक्रमों और रणनीतिक कार्य योजनाओं में मुख्य सतत विकास लक्ष्यों के उपाय करना है।




  • ज्ञातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 70वें अधिवेशन में अगले 15 वर्षों के लिए सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों पर विचार किया और उसे स्वीकृत किया।
  • 1 जनवरी, 2016 से 17 सहस्राब्दी विकास लक्ष्य अस्तित्व में आए।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184326
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/cabinet-approves-nif-monitoring-framework-for-sustainable-development-goals-118102400947_1.html