सिद्धार्थ तिवारी, एशिया एवं प्रशांत के मुख्य प्रतिनिधि के रूप में (BIS) में शामिल

Siddharth Tiwari joins BIS as Chief Representative for Asia, Pacific

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:
(1) अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक (BIS) के एशिया-प्रशांत के मुख्य प्रतिनिधि के रूप में सिद्धार्थ तिवारी की नियुक्ति की गयी है।
(2) अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक (BIS) का मुख्यालय बासेल, स्विट्जरलैंड में स्थित है।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर निम्न में कौन-सा/से सत्य हैं:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न 1 न 2
(d) सभी 1 तथा 2
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2018 को अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक (BIS) द्वारा सिद्धार्थ तिवारी की एशिया एवं प्रशांत के मुख्य प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति की घोषणा की गयी।
  • इन्होंने एली रेमोलेना की जगह ली जो वर्ष 2008 से 2018 तक एशियाई कार्यालय के मुख्य प्रतिनिधि थे।




  • ध्यातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक (BIS) का मुख्यालय बासेल, स्विट्जरलैंड में स्थित है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक…
https://www.businesstoday.in/pti-feed/siddharth-tiwari-joins-bis-as-chief-representative-for-asia-pacific/story/290300.html
https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/siddharth-tiwari-joins-bis-as-chief-representative-for-asia-pacific/articleshow/66602103.cms