सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं को संसाधित करने के लिए समिति

Constitution of an Empowered Committee of Secretaries to process the recommendations of the 7th Central Pay Commission

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं को संसाधित करने के लिए किसकी अध्यक्षता में सचिवों की एक अधिकार संपन्न समिति के गठन को मंजूरी प्रदान की?
(a) वित्त सचिव
(b) गृह सचिव
(c) कैबिनेट सचिव
(d) रिजर्व बैंक के गवर्नर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 जनवरी, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं को संसाधित करने के लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक अधिकार संपन्न समिति के गठन को मंजूरी प्रदान की।
  • यह समिति एक त्वरित, विस्तृत एवं समग्र तरीके से सातवें वेतन आयोग के सभी महत्वपूर्ण कारकों से संबंधित अनुशंसाओं का संसाधन करने के लिए एक अनुवीक्षण समिति के रूप में कार्य करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44275
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134425
http://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/govt-sets-up-panel-on-7th-pay-commissions-recommendations/article8102580.ece
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2016-01-13/news/69735413_1_7th-pay-commission-up-panel-new-pay-scales