राष्ट्रीय राजमार्गों की निगरानी के लिए समझौता

NHAI signs MoU with ISRO and NECTAR for use of spatial technology for monitoring national highways

प्रश्न-हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने राजमार्गों की निगरानी के लिए एवं प्रबंधन में प्रौद्योगिकी उपयोग के लिए किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र एवं नेक्टार
(b) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(c) कानपुर प्रौद्योगिकी संस्थान
(d) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 जनवरी, 2016 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने राजमार्गों की निगरानी के लिए एवं प्रबंधन में प्रौद्योगिकी उपयोग के लिए इसरो के अंतर्गत राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (NRSC) और प्रौद्योगिकी उपयोग एवं अनुसंधान के लिए पूर्वोत्तर केंद्र (North East Contre for Technology Application and Research: NECTOR) ‘नेक्टार’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इससे निर्माण एवं सड़क परिसंपत्ति प्रणाली के तहत डीपीआर तैयार करने, सड़कों का उन्ययन करने, चौड़ीकरण तथा सड़क क्षेत्रों की निगरानी में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44295
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134429
http://www.uniindia.com/news/india/nhai-signs-mou-with-isro-nectar-for-using-spatial-technology-for-monitoring-managing-nhs/342407.html
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/nhai-signs-mou-with-isro-and-nectar-for-use-of-spatial-technology-for-monitoring-national-highways-116011300725_1.html