सातवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

7th National Handloom Day

प्रश्न-हाल ही में कब सातवां ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ मनाया गया?
(a) 7 अगस्त
(b) 4 अगस्त
(c) 3 अगस्त
(d) 5 अगस्त
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त, 2021 को देशभर में सातवां ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ (National Handloom Day) मनाया गया।
  • उद्देश्य- हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक, आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना।
  • गौरतलब है कि 7 अगस्त, 1905 को कोलकाता के टाउनहाल में एक जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक शुरुआत की गई थी।
  • इस आंदोलन की स्मृति में केंद्र सरकार द्वारा 29 जुलाई, 2015 को प्रति वर्ष 7 अगस्त को इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष इस दिवस को मनाने के लिए वस्त्र मंत्रालय कन्वेंसन सेंटर द अशोक, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया।
  • इस दिवस के अवसर पर कांचीपुरम, तमिलनाडु में डिजाइन संसाधन केंद्र तथा रायगढ़, छत्तीसगढ़ में बुनकर सेवा केंद्र के भवन का उद्घाटन किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1743117