साइबर उपराध रोकने हेतु नया अंतरराष्ट्रीय संधि प्रस्ताव

UN gives green light to draft treaty to combat cybercrime

प्रश्न-दिसंबर, 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साइबर अपराध से लड़ने के लिए एक नई अंतरराष्ट्रीय संधि का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने हेतु एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह प्रस्ताव किस देश ने तैयार किया है?
(a) भारत
(b) रूस
(c) यूरोपीय संघ
(d) यूएसए
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साइबर अपराध से लड़ने के लिए एक नई अंतरराष्ट्रीय संधि का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने हेतु एक प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • रूस द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को 193 सदस्यीय महासभा ने पारित किया।
  • प्रस्ताव के पक्ष में 79 और विपक्ष में 60 मत पड़े जबकि 33 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया।
  • यूरोपीय संघ संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया।
  • पारित किए गए प्रस्ताव के आधार पर एक विशेषज्ञ समिति बनाई जाएगी।
  • जिसमें विश्व के सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
  • समिति का लक्ष्य सूचना एवं प्रौद्योगिकी तकनीक का प्रयोग आपराधिक उद्देश्य के लिए न होने देने के लिए एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय सहमति का निर्माण करना है।
  • प्रस्ताव में कहा गया है कि समिति अगस्त, 2020 में बैठक कर आगे की कार्यवाही के प्रारूप के लिए सहमति बनाने पर चर्चा करेगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nytimes.com/aponline/2019/12/27/world/europe/ap-un-united-nations-combating-cybercrime.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/un-gives-green-light-to-draft-treaty-to-combat-cybercrime/articleshow/73004156.cms?from=mdr
http://ddnews.gov.in/sci-tech/un-gives-green-light-draft-treaty-combat-cybercrime