सरबत-द-भला एक्सप्रेस

Sarbat-The-Bhala Express
प्रश्न-4 अक्टूबर, 2019 को सरबत-द-भला एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह ट्रेन कहां से कहां तक परिचालित होगी?
(a) नई दिल्ली से जालंधर सिटी तक
(b) नई दिल्ली से लेाहियान खास तक
(c) नई दिल्ली से सुल्तानपुर लोधी तक
(d) नई दिल्ली से अमृतसर तक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 4 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली स्टेशन से सरबत-द-भला एक्सप्रेस (पूर्व में नाम 12037/12038 नई दिल्ली-लुधियाना इंटरसिटी एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • यह ट्रेन नई दिल्ली से जालंघर होते हुए लोहियान खास तक परिचालित होगी।
  • इस ट्रेन से सुल्तानपुर लोधी जाने वाले तीर्थयात्रियों को कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि गुरुनानक देव ने अपने जीवन के 14 वर्ष सुल्तानपुर लोधी में ही व्यतीत किए थे।
  • इस ट्रेन का नाम गुरुनानक देव की शिक्षा को दर्शाता है।
  • सरबत-द-भला का अर्थ सभी के लिए भलाई है।
  • रेल मंत्रालय द्वारा सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन को उन्नत बनाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई है।
  • महत्वपूर्ण सिख स्थलों नांदेड, पटना साहिब को सुल्तानपुर लोधी से जोड़ा गया है।
  • यह रेलगाड़ी सप्ताह में 5 दिन (रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार) को परिचालित होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/national/sarbat-da-bhala-express-train-flagged-new-delhi-railway-station

https://www.tribuneindia.com/news/-sarbat-da-bhala-express-from-today/842179.html