युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को प्रदत्त सहायता राशि में वृद्धि

Increase in the amount of aid given to the families of the soldiers martyred in the war
प्रश्न-5 अक्टूबर, 2019 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को प्रदत्त आर्थिक सहायता राशि को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना करने हेतु सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की?
(a) 3 लाख रुपये
(b) 5 लाख रुपये
(c) 8 लाख रुपये
(d) 10 लाख रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 5 अक्टूबर, 2019 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को प्रदत्त आर्थिक सहायता राशि को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किए जाने हेतु सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की।
  • यह राशि सेना युद्ध हताहत कल्याण कोष (Army Battle Casuolties Welfare Fund) के तहत प्रदान की जाएगी।
  • इस कोष की स्थापना वर्ष 2017 में रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के तहत की गई थी, किंतु इसे अप्रैल, 2016 से लागू किया गया था।
  • यह कोष चैरिटेबल एनडाउमेंट एक्ट, 1980 (Charitable Endowments Act 1980) के तहत बनाया गया था।
  • उपर्युक्त सहायता के अलावा पहले से मौजूद मौद्रिक अनुदान में विभिन्न रैंक के ऑफिसर्स के लिए 25 लाख से 45 लाख रुपये और आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस में 40 लाख से 75 लाख रुपये तक का प्रावधान है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/defence-minister-approves-four-fold-increase-to-families-of-battle-casualties/articleshow/71452941.cms

https://www.indiatoday.in/india/story/defence-minister-rajnath-singh-approves-4-fold-increase-to-families-of-battle-casualties-1606506-2019-10-05