देश का पहला ई-वेस्ट क्लीनिक

India’s first e-waste clinic in Bhopal
प्रश्न-सितंबर, 2019 में कहां पर देश का पहला ई-वेस्ट क्लीनिक बनाने की घोषणा हुई?
(a) भोपाल
(b) लखनऊ
(c) नागपुर
(d) इंदौर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में भोपाल (म.प्र. में देश के पहले ई-वेस्ट क्लीनिक बनाने की घोषणा हुई।
  • इस हेतु भोपाल नगर निगम एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के बीच सहमति बन गई है।
  • इस प्रकार ई-वेस्ट क्लीनिक संचालित करने वाला भोपाल देश में पहला नगर निगम होगा।
  • अभी तीन माह के पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसका ट्रायल होगा।
  • इस क्लीनिक पर ई-वेस्ट अर्थात इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे कंप्यूटर; मोबाइल और चार्जर आदि तक की प्रोसेसिंग की जाएगी।
  • जिस ई-वेस्ट की प्रोसेसिंग संभव नहीं होगी, उसका उपयोग ‘कबाड़ से जुगाड़’ में किया जाएगा और कलाकृति आदि बनाई जाएगी।
  • इसके लिए भोपाल नगर निगम इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनियों के साथ एमओयू करेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/indias-first-e-waste-clinic-to-be-set-up-in-bhopal/article29598165.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/countrys-first-e-waste-clinic-in-bhopal-soon/articleshow/71342753.cms