अंतरराष्ट्रीय अंडा आयोग के अध्यक्ष पद पर प्रथम एशियाई का चयन

suresh chitturi appointed international egg commission chief
प्रश्न-श्रीनिवास फार्म्स लिमिटेड से संबंधित निम्न में से किस व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय अंडा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. टी. कृष्णारेड्डी
(b) गनेश उत्पल
(c) अर्चना नायडू
(d) सुरेश चितूरी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • श्रीनिवास फार्म्स लि. के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, सुरेश चितूरी को अंतरराष्ट्रीय अंडा आयोग के अध्यक्ष पद पर चुना गया है।
  • सुरेश चितूरी इस पद पर चयनित होने वाले प्रथम भारतीय/प्रथम एशियाई व्यक्ति हैं।
  • सुरेश चितूरी का इस पद पर कार्यकाल दो वर्षों का होगा।
  • सुरेश चितूरी का इस पद पर उन्नयन पोल्ट्री उद्योग में उनके द्वारा दिए गए मूल्यवान एवं सकारात्मक योगदान के दृष्टिगत किया गया है।
  • अंतरराष्ट्रीय अंडा आयोग वर्ष 1964 में इटली के बोलोग्ना में आयोजित  द्वितीय अंतरराष्ट्रीय अंडा आयोग के सम्मेलन के दौरान स्थापित किया गया था।
  • श्री निवास फार्म्स लि. चिकन प्रजनन, चिकन और अंडा प्रसंस्करण, फीड निर्माण एवं सोया तेल निष्कर्षण तथा प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्यरत हैं।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/suresh-chitturi-appointed-international-egg-commission-chief-119092700853_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/suresh-chitturi-appointed-first-indian-chairman-of-international-egg-commission/article29554842.ece

https://www.outlookindia.com/newsscroll/suresh-chitturi-new-international-egg-commission-chairman/1629066

http://www.uniindia.com/suresh-chitturi-new-vice-chairman-of-intl-egg-commission/business-economy/news/990751.html