सभी स्टेशनों पर शत-प्रतिशत एलईडी लाइट

All railway stations to be 100 pc LED

प्रश्न-हाल ही में रेल मंत्रालय ने कब तक अपने सभी स्टेशनों पर शत-प्रतिशत एलईडी लाइटें लगाने का निर्णय लिया?
(a) 31 जनवरी, 2018 तक
(b) 31 मार्च, 2018 तक
(c) 31 जुलाई, 2018 तक
(d) 31 दिसंबर, 2018 तक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2017 को रेल मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक यानि 31 मार्च, 2018 तक अपने सभी रेलवे स्टेशनों पर शत-प्रतिशत एलईडी लाइटें लगाने का निर्णय लिया।
  • इस कदम से लगभग 240 मिलियन यूनिट बिजली की भी बचत होगी।
  • इसके साथ ही प्रतिवर्ष लगभग 180 करोड़ रुपये की बचत होगी।
  • नवंबर, 2017 तक लगभग 3500 रेलवे स्टेशनों पर शत-प्रतिशत एलईडी लाइटें लगाई जा चुकी हैं।
  • इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न जोनल रेलवे स्टेशनों पर 20 लाख एलईडी लाइटे लगाई गई हैं।
  • इसके अलावा रेल मंत्रालय ने आवासीय क्वार्टरों में भी एलईडी लगाने के लिए जोनल रेलवे को निर्देश दिए हैं।
  • भारतीय रेलवे ने सभी रेलवे कोचों/ईएमयू में केवल एलईडी लाइटों का उपयोग करने का निर्देश भी जारी किया है।
  • 1300 गैर-एसी कोचों में पहले ही शत-प्रतिशत एलईडी लाइटें लगाई जा चुकी हैं।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/all-railway-stations-to-be-100-pc-led-lit-by-april-2018-rlys/1/1113899.html
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/all-railway-stations-to-be-100-pc-led-lit-by-april-2018-railways/articleshow/62139956.cms