सऊदी अरब की अरामको रिलायंस इंडस्ट्रीज की 20% हिस्सेदारी खरीदेगी

Reliance to sell 20% stake in oil-to-chemicals biz to Saudi Aramco at $75 bn enterprise value
प्रश्न-रिलायंस इंडस्ट्रीज और सऊदी अरामको कंपनी के बीच हिस्सेदारी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सही है?
(a) अरामको रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल और रसायन व्यवसाय की 20% हिस्सेदारी खरीदेगी।
(b) इस हिस्सेदारी के लिए अरामको 15 बिलियन डॉलर खर्च करेगी।
(c) इस हिस्सेदारी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और अरामको एक आशय-पत्र पर सहमत हुए।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 12 अगस्त, 2019 को रिलायंस इंस्डस्ट्रीज और सऊदी अरामको के बीच एक आशय-पत्र सहमति बनी।
  • इसके तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल और रसायन व्यवसाय में अरामको 20% हिस्सेदारी खरीदेगी।
  • हिस्सेदारी के तहत सऊदी अरामको रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी को 5 लाख बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/companies/saudi-aramco-to-pick-up-20-per-cent-stake-in-rils-petroleum-business/article28994534.ece#

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/moody-s-says-reliance-stake-sale-to-aramco-credit-positive-119081400256_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/oil-gas/aramco-to-take-20-pc-in-rils-refinery-chemical-biz-at-75-bn-enterprise-value/articleshow/70639516.cms