आदि महोत्सव

Nine-day national tribal festival, Aadi Mahotsav, begins at Leh in Ladakh
प्रश्न-नौ दिवसीय ‘‘आदि महोत्सव’’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) भुवनेश्वनर
(b) गंगटोक
(c) लेह-लद्दाख
(d) कोहिमा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 17 अगस्त से 25 अगस्त, 2019 तक (9 दिवसीय) आदि महोत्सव का आयोजन लेह-लद्दाख में किया गया।
  • यह एक प्रकार का राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव है, जो भारत सरकार के जनजाति मामलों के मंत्रालय और भारतीय जनजातीय सहकारिता विकास संघ (ट्राइफेड) की एक संयुक्त पहल है।
  • आदि महोत्सव की थीम है ‘‘आदिवासी शिल्प संस्कृति और वाणिज्य की भावना का उत्सव’’।
  • इस महोत्सव में ट्राइफेड द्वारा आदिवासी वाणिज्य को डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन के अगले स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
  • इसमें विदेशी हस्तशिल्प के अलावा यह महोत्सव विशेष रूप से आदिवासियों के इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल कौशल को प्रदर्शित करेगा।
  • गौरतलब है कि देश की कुल जनसंख्या में लगभग 8% जनजातियों की है, जो समावेशी विकास में महत्वपूर्ण स्थान रखते है।
  • भारत सरकार द्वारा जनजातियों के समग्र विकास के लिए ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (ट्राइफेड) का गठन किया है।
  • भारत सरकार तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से आदिवासियों के द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, आभूषण, दस्तकारी इत्यादि को डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से विक्रय किया जायेगा, जिसके लिए एक विशेष प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=National-Tribal-Festival-%E2%80%9CAadi-Mahotsav%E2%80%9D-begins-in-Leh–Ladakh&id=370202

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192666

http://www.ddinews.gov.in/national/national-tribal-festival-%E2%80%9Caadi-mahotsav%E2%80%9D-begins-leh-ladakh