शालादर्पण पोर्टल

Minister of State for HRD Shri Sanjay Dhotre launchesShaalaDarpan portal for NavodayaVidyalayaSamiti
प्रश्न-हाल ही में मानव संसाधन राज्य मंत्री धोत्रे ने नवोदय विद्यालय समिति के लिए कौन-सा पोर्टल लांच किया है?
(a) शाला दर्पण
(b) माला दर्पण
(c) ज्ञान दर्पण
(d) विवेक दर्पण
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 6 नवंबर, 2019 को नई दिल्ली में मानव संसाधन राज्य मंत्री ने नवोदय विद्यालय समिति के लिए शाला दर्पण पोर्टल लांच किया।
  • यह पोर्टल स्कूल स्वचालन और प्रबंधन प्रणाली से संबंधित है।
  • नवोदय विद्यालय समिति के 22,000 शिक्षकों तथा कर्मचारियों के साथ 2,00,000 छात्रों के मध्य सूचना साझा करने के लिए इस एकीकृत प्लेटफॉर्म को विकसित किया गया है।
  • शाला दर्पण विद्यालय ई-प्रशासन, स्वचालन और प्रबंधन प्रणाली है। इसके कार्यान्वयन से नवोदय विद्यालयों की सभी गतिविधियों को ऑटोमेशन की सुविधा मिलेगी।
  • गौरतलब है कि नवोदय विद्यालय समिति देश की सबसे बड़ी आवासीय विद्यालय समिति है।
  • इस प्रणाली के प्रमुख घटक इस प्रकार हैं-
  • पूर्व स्कूल स्वचालन के लिए स्कूल सूचना और प्रबंधन प्रणाली
  • सूचना प्रसार के लिए द्विभाषी पठन सामग्री प्रबंधन पोर्टल
  • सभी कर्मचारियों के लिए दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों का प्रबंधन करने के लिए कर्मचारी ईआरपी
  • बजट और वित्त प्रबंधन प्रणाली
  • समान और भंडार प्रबंधन प्रणाली
  • पुस्तकालय प्रबंधन प्रणाली

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194300