शहरी समृद्धि उत्सव का शुभारंभ

प्रश्न-फरवरी, 2019 में आरंभ किए गए ‘शहरी समृद्धि उत्सव’ के संबंध में क्या सही है/हैं?
(1) इस उत्सव का आयोजन केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
(2) इस उत्सव का लक्ष्य ‘दीनदयाल अंत्योदय मिशन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ का लाभ कमजोर वर्गों तक पहुंचाना है।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा संपूर्ण भारत में शहरी समृद्धि उत्सव का शुभारंभ किया गया।
  • इस उत्सव का लक्ष्य दीनदयाल अंत्योदय मिशन राष्ट्रीय शहरी आजीविका (Day-NULM) मिशन का लाभ समाज के सर्वाधिक कमजोर वर्गों तक पहुंचाना है।
  • यह उत्सव अपने पहलों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं तक स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की पहुंच सुलभ कराता है।
  • इस उत्सव के माध्यम से शहरों के स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को विभिन्न राष्ट्रीय योजनाओं जैसे-स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन से जुड़े हुए हैं।
  • इस उत्सव का मुख्य आकर्षण नई दिल्ली में आयोजित होने वाला ‘नेशनल एक्जीबिशन कम सेल ऑफ एसएचजी प्रोडक्ट्स एंड नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल’ है।

लेखक-ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1562676