की सुंग-युंग

South Korea's Ki Sung-yueng announces retirement from international soccer

प्रश्न-30 जनवरी, 2019 को किस देश के फुटबॉल खिलाड़ी की सुंग-युंग ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की?
(a) चीन
(b) दक्षिण कोरिया
(c) थाईलैंड
(d) उत्तर कोरिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2019 को दक्षिण कोरिया के फुटबॉल खिलाड़ी की सुंग-युंग (मिडफील्डर) ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न AFC एशियन कप, 2019 उनके कैरियर का अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था।
  • की सुंग-युंग ने सितंबर, 2008 में जॉर्डन के विरुद्ध खेले गए दोस्ताना मैच से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था।
  • उन्होंने दक्षिण कोरिया की टीम से 110 मैच खेले और 10 गोल किए।
  • की सुंग-युंग ने दक्षिण कोरिया की तरफ से तीन विश्वकप (2010, 2014, 2018) खेले।
  • वह तीन एशियन कप (2011,2015,2019) में भी दक्षिण कोरियाई टीम में शामिल थे।
  • वह 2008 बीजिंग ओलंपिक और 2012 लंदन ग्रीष्मकालीन खेल में भी कोरियाई टीम का हिस्सा थे।
  • वह तीन बार (2011,2012,2016) ‘केएफए’ (KFA-Korea-Football Association) प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुने गए।
  • संन्यास के बाद भी की सुंग-युंग इंग्लिश प्रीमियर लीग में अपने क्लब, न्यूकैसल यूनाइटेड के लिए खेलना जारी रखेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.efe.com/efe/english/sports/south-korea-s-ki-sung-yueng-announces-retirement-from-international-soccer/50000266-3882858

https://en.yna.co.kr/view/AEN20190130012000315