व्हेल का प्रागैतिहासिक जीवाश्म

प्रश्न-हाल ही में कहां से लगभग 40 मिलियन साल पुराने चार पैरों वाले व्हेल का प्रागैतिहासिक जीवाश्म प्राप्त हुआ है?
(a) पेरू तट
(b) चिली तट
(c) ब्राजील तट
(d) अर्जेंटीना तट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2019 पेरु के प्रशांत तट पर लगभग 40 मिलियन वर्ष पुराने एक चार पैर वाले व्हेल का जीवाश्म प्राप्त हुआ है।
  • यह व्हेल प्राचीन समुद्री स्तनधारियों के एक समूह से संबंधित है, जिसे ‘आर्कियोसाइट्स’ कहा जाता है।
  • तेरह फीट लंबे इस स्तनपायी को ‘पेरेगोसिट्स पैसिफिक्स’ नाम दिया गया है।

लेख-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://in.reuters.com/article/science-whale/ancient-four-legged-whale-from-peru-walked-on-land-swam-in-sea-idINKCN1RG1ZJ

https://www.thesun.co.uk/tech/8796527/whale-with-four-legs-and-hooves-fossil-peru/