वैश्विक निवेशक सम्मेलन-‘राइजिंग हिमाचल’

PM Modi inaugurates two-day Global investors' summit at Dharamshala
प्रश्न-7-8 नवंबर, 2019 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘राइजिंग हिमाचल’ में भागीदार देश कौन था?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) भूटान
(d) म्यांमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 7-8 नवंबर, 2019 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘राइजिंग हिमाचल’ का आयोजन किया गया।
  • इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
  • इस सम्मेलन में लगभग 1700 निवेशकों ने भाग लिया जिसमें 200 विदेशी निवेशक और 16 देशों के राजदूत शामिल हुए।
  • इस सम्मेलन का भागीदार देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को बनाया गया था।
  • सम्मेलन के समापन समारोह की अध्यक्षता गृह मंत्री अमितशाह ने की।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/national/pm-modi-inaugurates-two-day-global-investors-summit-%C2%A0dharamshala%C2%A0

https://www.narendramodi.in/pm-modi-attends-global-investors-meet-2019-in-dharamshala-himanchal-pradesh-547239

https://www.firstpost.com/business/global-investors-meet-2019-in-dharamshala-india-can-achieve-5-tn-economy-with-active-participation-of-all-states-says-narendra-modi-7616381.html