वेस्टर्न एंड साउर्दर्न ओपन, 2020

प्रश्न-29 अगस्त, 2020 को संपन्न पुरुष व महिला टेनिस प्रतियोगिता वेस्टर्न एंड साउर्दर्न ओपन, 2020 के पुरुष एवं महिला वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) नोवक जोकोविक एवं एलिस मर्टेंस
(b) मिलोस राओनिक एवं नाओमी ओसाका
(c) नोवाक जोकोविक एवं विक्टोरिया अजारेंका
(d) डेनियल मेदवेदेव एवं सेरेना विलियम्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21-29 अगस्त, 2020 के मध्य पुरुष व महिला टेनिस प्रतियोगिता वेस्टर्न एंड साउर्दर्न ओपन (Western and Southern Open), 2020 न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
  • विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  • उपविजेता-मिलोस राओनिक (कनाडा)
  • महिला एकल
  • विजेता-विक्टोरिया अजारेंका (बेलारूस)
  • उपविजेता-नाओमी ओसाका (जापान)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-पाब्लो कर्रेनो बुस्टा (स्पेन) और एलेक्स डी मिनाउर (ऑस्ट्रेलिया)
  • उपविजेता-जेमी मुरे और नील स्कूपस्की (दोनों यूनाइटेड किंगडम)
  • महिला युगल
  • विजेता-क्वेटा पेश्चके (चेक गणराज्य) और डेमी शूर्स (नीदरलैंड्स)
  • उपविजेता-निकोल मेलिचार (अमेरिका) और झू यिफान (चीन)
  • वह टेनिस इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी है, जिन्होंने सभी नौ एटीपी मार्स्ट्स-1000 खिताब जीते हैं।
  • इस जीत के साथ ही जोकोविक ने स्पेन के राफेल नडाल के 35 एटीपी मार्स्ट्स-1000 टूर्नामेंट के खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की।
  • उनके कैरियर में विजित यह 80वां खिताब है।
  • महिला एकल फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका चोट के कारण मुकाबले में नहीं उतरीं, जिसके बाद विक्टोरिया अजारेंका को विजेता घोषित किया गया।
  • अजारेंका द्वारा कैरियर में विजित यह 21वां डब्ल्यूटीए (WTA) खिताब है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.wsopen.com/results/

https://www.wsopen.com/Players/preview_of_mens_final/

https://www.wsopen.com/Players/preview_of_womens_final/