आईपीएल का अधिकारिक साझेदार

प्रश्न-29 अगस्त, 2020 को बीसीसीआई ने किसे तीन सीजन (वर्ष 2020 से 2022 तक) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अधिकारिक साझेदार बनाने की घोषणा की?
(a) अनएकेडमी
(b) ब्रिटानिया
(c) जॉनसन एंड जॉनसन
(d) एडिडास
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2020 को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बेंगलुरु की शैक्षिक टेक्नोलॉजी फर्म अनएकेडमी (UnAcademy) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आधिकारिक साझेदार बनाए जाने की घोषणा की।
  • अनएकेडमी तीन सीजन (2020 से 2022 तक) आईपीएल का साझेदार बना रहेगा।
  • आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत 19 सितंबर, 2020 से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएसई) में होगी।
  • अनएकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/cricket/bcci-announces-unacademy-as-official-partner-for-ipl/article32472751.ece