वी.गुरुदत्ता प्रसाद

V.Gurudatta Prasad

प्रश्न-हाल ही में किसने भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के निदेशक का पदभार ग्रहण किया।
(a) एम.वी.कामथ
(b) एस.सुंदराजन
(c) वी.गुरुदत्ता प्रसाद
(d) आर.माधवन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2015 को वी.गुरुदत्ता प्रसाद ने ‘भारत डायनामिक्स लिमिटेड’ (BDL) के निदेशक का पदभार ग्रहण किया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत डायनामिक्स लिमिटेड की स्थापना देश में संचालित प्रक्षेपास्त्र प्रणाली के विनिर्माण का आधार पीठ तैयार करने के उद्देश्य से वर्ष 1970 में की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bdl.ap.nic.in/BDLPressRelease.pdf
http://www.uniindia.com/gurudatta-prasad-assumes-charge-as-bdl-director/other/news/198273.html