विश्व होम्योपैथी दिवस पर राष्ट्रीय सम्मेलन

Two day Convention on World Homoeopathy Day

प्रश्न-10 अप्रैल, 2017 को नई दिल्ली में विश्व होम्योपैथी दिवस पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिच सैमुअल हनिमेन की कौन सी जन्म शताब्दी के अवसर पर किया गया?
(a) 259वीं
(b) 260वीं
(c) 261वीं
(d) 262वीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2017 को आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने नई दिल्ली में विश्व होम्योपैथी दिवस पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिच सैमुअल हनिमेन (जर्मनी) की 262 वीं जन्म शताब्दी मनाने हेतु यह समारोह आयोजित हुआ।
  • सम्मेलन का विषय (Theme)- ‘‘होम्योपैथी में अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार’’ (Enhancing Quality of Research in Homeopathy)।
  • सम्मेलन के दौरान पांच वैज्ञानिक सत्र आयोजित किए गए जिसमें होम्योपैथी, अनुसंधान, दवा वैधता में नवीनतम रूझान के साथ-साथ अनुसंधान शुरू करने के लिए महाविद्यालय संरचना को सुदृढ़ करने और अन्य विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • आयोजित सत्रों का मुख्य उद्देश्य सभी हितधारकों की होम्योपैथी से जुड़े अनुसंधानों की बारीकियों को समझना तथा चिकित्सा महाविद्यालयों चिकित्सकों, नैदानिक विशेषज्ञों एवं शोधकर्त्ताओं को गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान माहौल का पर्याप्त अनुभव उपलब्ध कराना था।
  • इस अवसर पर पहली बार सीसीआरएच ने होम्‍योपैथी अनुसंधान में योगदान करने वालों को पुरस्‍कार प्रदान किया।
  • श्रेष्‍ठ शोध के लिए लाइफ टाइम पुरस्‍कार- डॉ. ए. आर. खुदाबक्‍श को।
  • श्रेष्‍ठ शिक्षक पुरस्‍कार- प्रोफेसर चतुर्भुज नायक को।
  • श्रेष्‍ठ शोध पत्रों का पुरस्‍कार- डॉ. कुसुम एस. चंद और डॉ. अर्चना नारंग को।
  • युवा वैज्ञानिकों हेतु पुरस्‍कार- डॉ. सी. एल. पाटिल तथा डॉ. देवदत्त नायक को।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60381
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160798
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160755
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60381