राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव-2017

National Children’s Film Festival

प्रश्न-7-9 अप्रैल, 2017 के मध्य तीसरे राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयेाजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) लखनऊ
(c) विशाखापत्तनम
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7-9 अप्रैल, 2017 के मध्य ‘तीसरे राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ का आयोजन विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में किया गया।
  • इस तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन भारतीय बाल चलचित्र सोसाइटी (CFSI) द्वारा आंध्र प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया।
  • केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया।
  • महोत्सव के दौरान 24 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
  • ‘शानू द ऑप्टिमिस्ट’ (Shanu The Optimist) महोत्सव की उद्घाटन फिल्म रही।
  • इस महोत्सव में लगभग 40,000 बच्चों ने भाग लिया।
  • ज्ञातव्य है कि पहले एवं दूसरे राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन क्रमशः वर्ष 2014 में नई दिल्ली में तथा वर्ष 2016 में जयपुर में आयोजित किया गया था।
  • वर्तमान में मुकेश खन्ना भारतीय बाल चलचित्र सोसाइटी (CFSI) के अध्यक्ष हैं।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/CFSINDIAORG/status/850302676243972097
https://twitter.com/MVenkaiahNaidu/status/850349215523852288
http://www.thehindu.com/todays-paper/three-day-childrens-film-festival-begins/article17884367.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/cfsi-to-host-national-childrens-film-festival-in-vizag/1/918635.html

One thought on “राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव-2017”

Comments are closed.