नोमैडिक एलिफैंट-2017

12th Indo-Mongolian Joint Military Exercise Nomadic Elephant

प्रश्न-5-18 अप्रैल, 2017 के मध्य भारत और किस अन्य देश के मध्य सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफैंट-2017’ का आयोजन किया जा रहा है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) श्रीलंका
(c) मंगोलिया
(d) वियतनाम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5-18 अप्रैल, 2017 के दौरान भारत और मंगोलिया के मध्य सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘12 वां नोमैडिक एलीफैंट-2017’ (12th Nomadic Elephant-2017) का आयोजन भारत में किया जा रहा है।
  • इसका आयोजन भारतीय सेना के पूर्वी कमान वैरेंगते, मिजोरम में किया जा रहा है।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत बगावती और आतंकवादी महौल के मुकाबले के लिए दोनों देशों की सेनाओं के मध्य तालमेल और अंतर-संचालकता का विकास करना है।
  • इस अभ्यास में भारतीय सेना की ओर से जम्मू और कश्मीर राइफल्स के 3 अधिकारी, 4 जीसीओ और 39 सैनिक भाग ले रहे हैं।
  • जबकि मंगोलियाई सेना की 084 स्पेशल फोर्सेस टास्क बटालियन के 9 अधिकारी और 36 सैनिक भाग ले रहे हैं।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2004 से इस संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन बारी-बारी से दोनों देश में प्रतिवर्ष किया जा रहा है।
  • 11वां नोमैडिक एलिफैंट 2016 का आयोजन 25 अप्रैल से 8 मई 2016 के मध्य मंगोलिया में आयोजित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/india-mongolia-cross-swords/article17895241.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/city/kolkata/indo-mongolian-drill-to-boost-joint-ops-muscle/articleshow/58037936.cms
http://www.defencenews.in/article/Elite-forces-of-India-and-Mongolia-train-together-while-India-China-lock-horns-over-Dalai-Lama-251439
http://idrw.org/india-mongolia-cross-swords/