विश्व स्वास्थ्य दिवस

World Health Day 2016

प्रश्न-‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ (World Health Day) कब मनाया जाता है?
(a) 6 अप्रैल
(b) 8 अप्रैल
(c) 7 अप्रैल
(d) 3 अप्रैल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 अप्रैल, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ (World Health Day) मनाया गया।
  • इस वर्ष इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘मधुमेह को खत्म करें’ (Beat Diabetes) था।
  • 6 अप्रैल, 2016 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मधुमेह पर प्रथम वैश्विक रिपोर्ट जारी की।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2014 में 422 मिलियन वयस्क अथवा जनसंख्या का 8.5 प्रतिशत) मधुमेह से पीड़ित था। जो वर्ष 1980 में 108 मिलियन (4.7 प्रतिशत) था। ये मुख्यतः विकासशील देशों से हैं।
  • वर्ष 2012 में 1.5 मिलियन मौतों का प्रत्यक्ष कारण मधुमेह रहा।
  • मधुमेह से 80 प्रतिशत से अधिक मौतें निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में हुईं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.who.int/campaigns/world-health-day/2016/en/
http://apps.who.int/iris/bitstream/10665/204871/1/9789241565257_eng.pdf?ua=1