राज रेवल

प्रश्न-अभी हाल में ही फ्रांस द्वारा ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित राज रेवल किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
(a) चिकित्सा
(b) वास्तुकला
(c) शिक्षा
(d) लेखन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2016 को भारतीय वास्तुकार राज रेवल को भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांकोइस रिचर ने ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया।
  • राज रेवल को यह सम्मान फ्रांस के साथ उनके आजीवन संबंधों, जहां से उन्होंने अपने व्यावसायिक जीवन का प्रारंभ किया था और फ्रांस के नई दिल्ली स्थित दूतावास के निर्माण में वास्तुकार पॉल चेमेटोव और बोर्जा हुईडोब्रो के साथ योगदान के फलस्वरूप प्रदान किया गया है।
  • राज रेवल एक प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध भारतीय वास्तुकार हैं। इनका जन्म 1934 में होशियारपुर में हुआ था। इन्होंने लंदन में और दिल्ली में अपनी शिक्षा ग्रहण की है।
  • वर्ष 1960 में इन्होंने राज रेवल एंड एसोसिएट नामक कंपनी की दिल्ली में स्थापना की।
  • वर्ष 1980 में ये फ्रांस के नई दिल्ली में स्थित दूतावास के निर्माण में सहयोगी रहे।
  • इनके द्वारा निर्मित प्रमुख निर्माण हैं, हाल ऑफ नेशन्स, नई दिल्ली, नेहरू मेमोरियल पवेलियन, नई दिल्ली, स्कोप ऑफिस कॉम्पलेक्स नई दिल्ली, कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता आदि।
  • उल्लेखनीय है कि ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जिसका प्रारंभ वर्ष 1802 में नेपोलियन बोनापार्ट ने किया था।
  • राज रेवल को वर्ष 2005 में फ्रांस द्वारा ही ‘नाइट ऑफ द आर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ambafrance-in.org/Highest-French-Distinction-Knight-of-the-Legion-of-Honour-conferred-on-Raj