विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस

World Elder Abuse Awareness Day

प्रश्न-‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 11 जून
(b) 13 जून
(c) 15 जून
(d) 20 जून
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून‚ 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस’ (World Elder Abuse Awareness Day) मनाया गया।
  • इस दिवस का उद्देश्य वृद्ध व्यक्तियों के विरुद्ध बढ़ रही हिंसा को कम करना है।
  • उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर‚ 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष ‘15 जून’ को इस दिवस के रूप में मानने की घोषणा की थी।
  • वर्ष‚ 2017 में 6 में से 1 वृद्ध व्यक्ति दुर्व्यवहार का शिकार होता रहा जिसमें वर्तमान समय में वृद्धि ही हुई है।
  • वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हालांकि सभी आयु समूहों को कोविड-19 से खतरा है लेकिन वृद्ध व्यक्तियों की मृत्यु दर और संक्रमण के बाद गंभीर बीमारी का खतरा अधिक होता है।
  • 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के अन्य व्यक्तियों की तुलना मृत्यु दर का औसत पांच गुना अधिक होती है।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/observances/elder-abuse-awareness-day