वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स‚ 2021

CAF WORLD GIVING INDEX 2021

प्रश्न-जून‚ 2021 में यू.के. स्थित चैरिटीज एड फाउंडेशन (CAF) द्वारा वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स-2021 जारी किया गया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इसमें कुल 114 देशों को रैंकिंग प्रदान की गई है।
(ii) इस सूचकांक में शीर्ष दानशील देश होने का श्रेय इंडोनेशिया को प्राप्त हुआ।
(iii) इसमें भारत को 14वां स्थान प्राप्त हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • जून‚ 2021 में यू.के. स्थित चैरिटीज एड फाउंडेशन (CAF) द्वारा ‘वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स’ (World Giving Index), 2021 जारी किया गया।
  • इसमें 114 देशों को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • सीएएफ के इस वर्ष के सर्वेक्षण में दान और परोपकारी गतिविधियों पर लॉकडाउन के प्रभावों का उल्लेख किया गया है।
  • इस इंडेक्स में कुल 3 स्तंभों के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई है। ये तीन स्तंभ हैं-

(i) किसी अजनबी की सहायता (Helped a Stranger, or someone you didn’t know who needed help?
(ii) किसी चैरिटी के लिए आर्थिक अनुदान (Donated Money to a Charity)
(iii) किसी संस्था के लिए स्वैच्छिक समय दान (Volunteered your time to a organisation)

  • इस इंडेक्स में शीर्ष दानशील देश होने का श्रेय इंडोनेशिया को प्राप्त हुआ।
  • इसके पश्चात केन्या‚ नाइजीरिया‚ म्यांमार तथा ऑस्ट्रेलिया क्रमश: दूसरे‚ तीसरे‚ चौथे पांचवें स्थान पर रहे।
  • इसमें सबसे निचले स्थान (कम दानदाताओं) पर क्रमश: जापान (114 वां स्थान)‚ पुर्तगाल (113 वां स्थान)‚ बेल्जियम (112वां स्थान)‚ इटली (111 वां स्थान) रहे।
  • इस इंडेक्स में भारत को 14वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके अनुसार भारत में वर्ष 2017-2019 के बीच दान और परोपकारी गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई और यह रुझान वर्ष 2020 में भी जारी रहा।
  • इसके अनुसार‚ 61 प्रतिशत भारतीयों ने अपरिचितों की सहायता की‚ 34 प्रतिशत लोग मदद के लिए आगे आए और 36 प्रतिशत लोगों ने धनराशि दान की।
  • इस सूची में यूएसए और यू.के. क्रमश: 19वें और 22वें स्थान पर रहे।
  • भारत के पड़ोसी देशों में नेपाल 27वें‚ श्रीलंका 63वें‚ बांग्लादेश 69वें‚ चीन 95वें तथा पाकिस्तान 107 वें स्थान पर रहा।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.cafonline.org/about-us/publications/2021-publications/caf-world-giving-index-2021
https://www.cafonline.org/docs/default-source/about-us-research/cafworldgivingindex2021_report_web2_100621.pdf