विश्व महासागर दिवस

World Oceans Day 8 June 2017

प्रश्न-‘विश्व महासागर दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 7 जून
(b) 6 जून
(c) 8 जून
(d) 3 जून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व महासागर दिवस’ (World Oceans Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘हमारे महासागर’ हमारे भविष्य’ (Our Oceans, Our Future) है।
  • इस दिवस का उद्देश्य विश्व में महासागरों की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
  • वर्ष 1992 में रियो डी जेनेरियो में हुए पृथ्वी सम्मेलन में इस दिवस को मनाने की घोषणा हुई थी।
  • दिसंबर, 2008 में सुयक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 8 जून को ‘विश्व महासागर दिवस’ मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की।
  • प्रथम ‘विश्व महासागर दिवस’ 8 जून, 2009 को मनाया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/oceansday/
http://www.unesco.org/new/en/oceans-day
http://www.worldoceansday.org/