वात्सल्य मातृ अमृत कोष का उद्घाटन

Health Secretary inaugurates ‘Vatsalya – Maatri Amrit Kosh’, a National Human Milk Bank and Lactation Counselling Centre

प्रश्न-हाल ही में हां एक राष्ट्रीय मानव (मातृ) दुग्ध बैंक और दुग्धपान परामर्श केंद्र ‘वात्सल्य-मातृ अमृत कोष’ का उद्घाटन किया गया?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग के सचिव सीके मिश्रा ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली में ‘वात्सल्य मातृ अमृत कोष’ का उद्घाटन किया।
  • यह संपूर्ण उत्तर भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा राष्ट्रीय मानव (मातृ) दुग्ध बैंक और दुग्धपान परामर्श केंद्र है।
  • इस कोष की स्थापना नार्वे की सरकार, ओस्लो विश्वविद्यालय और निपी-नार्वे इंडिया पार्टनर इनीशियेटिव के सहयोग से हुई है।
  • उल्लेखनीय है कि मातृ दुग्ध पान के विषय जागरुकता लाने के लिए सरकार द्वारा अभी हाल में ही मां (MAA: Mother Absolute Affection) कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=164479
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=64381
https://www.bhaskar.com/news/UT-DEL-HMU-NEW-human-milk-bank-at-lady-hardinge-medical-collegee-5616960-NOR.html